गुरुदेव श्री तुलसी थे विकास पुरुष महामानव

संस्थाएं

गुरुदेव श्री तुलसी थे विकास पुरुष महामानव

आचार्यश्री तुलसी के 109वें जन्मोत्सव के आयोजन

भीलवाड़ा
प्रज्ञा भारती महावीर कॉलोनी, भीलवाड़ा में आचार्यश्री तुलसी का जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुनि पारस कुमार जी ने कहा कि आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात करते हुए तेरापंथ के अस्तित्व को एक नई पहचान दी। मुनि पारस कुमार जी के 13 की तपस्या निरंतर गतिमान है। अपने भावों की अभिव्यक्ति में कहा कि संसार समुद्र से तरने के लिए प्रभु का आशीर्वाद और सबका सहयोग चाहिए। मुनि शांतिप्रिय जी ने कहा कि आचार्य तुलसी द्वारा प्रदत्त अवदान से जन-कल्याण हो रहा है और तेरापंथ धर्मसंघ उच्चता के शिखर पर है। मुनि पारस कुमार जी के 39वें दीक्षा दिवस एवं 13 की तपस्या के प्रति मंगलकामना व्यक्त की।
कार्यक्रम के प्रथम चरण अणुव्रत दिवस के रूप में समायोजित हुआ। अणुव्रत समिति, भीलवाड़ा की अध्यक्षा आनंदबाला टोडरवाल ने स्वागत भावों के साथ ही आचार्य तुलसी की अभिवंदना में श्रद्धा भाव की अभिव्यक्ति दी। राजस्थान राज्य प्रभारी अभिषेक कोठारी द्वारा अणुव्रत गीत संगान से कार्यक्रम की शुरुआत की। अणुव्रत महासमिति के पूर्व महामंत्री संपत सामसुखा ने अणुव्रत दिवस पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति मंत्री राजेश चोरड़िया ने किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में तेरापंथी सभा संस्था के तत्त्वावधान में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कैलाश तिवारी ने कहा कि तुलसी ने अपना पूरा जीवन परमार्थ के लिए जीया, अंतिम समय तक भी उन्होंने अपनी श्रम शक्ति एवं समय का नियोजन जन-कल्याण के लिए किया। सभा अध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने आचार्य तुलसी एवं मुनि पारस कुमार जी की तपस्या की अभिवंदना में भावों की प्रस्तुति दी। उसी क्रम में तेममं अध्यक्षा मीना बाबेल, तेयुप अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया, टीपीएफ अध्यक्ष करण सिंह सिंघवी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं मुनिश्री के संसारपक्षीय मामा प्रो0 हरकलाल आंचलिया, बहन निर्मला भलावत ने आचार्य तुलसी अभ्यर्थना एवं तपस्या की अनुमोदना में विचार व्यक्त किए।
आचार्य तुलसी सेवा संस्थान प्रज्ञा भारती के अध्यक्ष अनिल चोरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि समागत मुख्य अतिथि का सभा-संस्था, महिला मंडल एवं अणुव्रत समिति की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री योगेश चंडालिया ने किया। सभा सहमंत्री लक्ष्मीलाल झाबक ने प्रश्नोत्तरी प्रस्तुति दी और सभा की ओर से सभी का आभार ज्ञापन किया।