उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यशाला

संस्थाएं

उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यशाला

कानपुर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित, तेममं, कानपुर द्वारा साध्वी डॉ0 पीयूषप्रभा जी के सान्निध्य में ‘उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी’ की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री के महामंत्रोचार से हुआ। महिला मंडल की बहनों ने गीत से मंगलाचरण किया। सर्वप्रथम तेममं अध्यक्ष शालिनी बुच्चा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए इस कार्यशाला के महत्त्व को बताया।
सुधा बुच्चा और शालिनी बुच्चा की जोड़ी ने एक लघु नाटिका के माध्यम से आज के युग में संयुक्त परिवार के महत्त्व को दर्शाया। तीन देवरानी-जेठानी की जोड़ियाँ-सुधा-शालिनी, अंशु-रश्मि, सुशीला-सुमन ने परिषद के समक्ष अपने-अपने परिवारों के अनुभव साझा किए। तीनों जोड़ियों को पुरस्कृत किया गया। साध्वी भावनाश्री जी ने कहा कि सुखी परिवार वो है, जहाँ सभी सदस्य एक-दूसरे के विचारों को सम्मान और महत्त्व देते हैं। साध्वी डॉ0 पीयूष प्रभा जी ने कहा कि देवरानी-जेठानी परिवाररूपी सिक्के के दो पहलू हैं, जिनमें समन्वय, सहनशीलता और समर्पण होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शालिनी बुच्चा ने किया।