उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यशाला

संस्थाएं

उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यशाला

भीलवाड़ा।
अभातेममं द्वारा निर्देशित तेममं द्वारा साध्वी डॉ0 परमयशा जी के सान्निध्य में तेरापंथ ‘उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी का’ कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला की शुरुआत साध्वीश्री जी के नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। साध्वी डॉ0 परमयशा जी ने कहा कि सुमधुर रिश्तों की बुनियाद है विनय, वात्सल्य, प्रेम, सामंजस्य, प्रसन्नता, समता से गुण जहाँ मिलते हैं, वो रिश्ते गहरे होते हैं। साध्वीश्री जी ने देवरानी-जेठानी के पवित्र पावन रिश्तों में भावना की महत्ता उजागर की। सभी जोड़ियों के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना। राष्ट्रीय सहमंत्री नीतू ओस्तवाल ने भाव व्यक्त किए। महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल ने सभी का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने ऐसी कार्यशाला को समाज उपयोगी बताया। कार्यशाला में देवरानी-जेठारी की लगभग दस जोड़ियाँ सभी का आकर्षण का केंद्र रहीं।
देवरानी-जेठानी की जोड़ियों को कार्यसमिति टीम, संरक्षक, परामर्शकगण द्वारा सम्मानित किया गया। एक रोचक ज्ञानवर्द्धक गेम देवरानी-जेठानी के लिए आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम जोड़ी रही संजू-रीना चोरड़िया, द्वितीय जोड़ी रही आशा-अभिलाषा बाबेल, तृतीय स्थान पर शशि-अनामिका रांका की जोड़ी रही। एक गेम बहनों के बीच कराया जिसमें प्रथम मीना बाबेल, द्वितीय रोशनी बाफना एवं तृतीय सुमन दुगड़ रही। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि टीपीएफ के राष्ट्रीय सहमंत्री नवीन वागरेचा की उपस्थिति रही। अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं के साथ सभी की उपस्थिति से कार्यशाला सफल रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला संयोजिका स्नेहलता झाबक एवं आभार कोषाध्यक्ष सुमन दुगड़ ने किया। कार्यशाला में प्रेक्षा मेहता, टीना मेहता, अमिता बाबेल का अच्छा सहयोग रहा।