ज्ञानशाला सारना-वारणा निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला सारना-वारणा निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गोरेगाँव (मुंबई)।
गोरेगाँव (मुंबई) ज्ञानशाला (वेस्ट) एवं संतोष नगर ज्ञानशाला का सारणा-वारणा निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। मंगलाचरण ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा किया गया। सबसे पहले आंचलिक सह-संयोजिका राजश्री कच्छारा ने बच्चों को आध्यात्मिक खेल खिलाएँ। आंचलिक संयोजिका अनीता परमार ने बच्चों को कंठस्थ ज्ञान के बारे में जानकारी दी। अंजु चौधरी ने प्रशिक्षकों को प्रश्न पूछे और उच्चारण शुद्धि करवाई। इस अवसर पर स्थानीय सभा अध्यक्ष चतरलाल सिंघवी, तेयुप अध्यक्ष रमेश सिंघवी, परामर्शक चतरदेवी सिंघवी आदि ने ज्ञानशाला के प्रशिक्षिका बहनों को साधुवाद दिया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए आध्यात्मिक शुभकामनाएँ प्रेषित की। संचालन जॉन सह-संयोजिका भावना सांखला ने किया। स्वागत भाषण जॉन संयोजिका नीलम कोठारी ने किया। आभार ज्ञापन मुख्य प्रशिक्षिका मनीषा मुणोत ने किया। प्रशिक्षिका अंजु चंडालिया, अल्का आच्छा, रेखा सिंघवी और संतोष नगर की सभी प्रशिक्षिकाओं का सहयोग रहा। महिला मंडल संयोजिका कांता सिसोदिया एवं सह-संयोजिका ममता चिप्पड़ आदि बहनों, पूरे समाज से पदाधिकारियों एवं अभिभावकों आदि की उपस्थिति रही।