भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस

संस्थाएं

भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस

जीन्द।
साध्वी संयमप्रभा जी के सान्निध्य में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस तेरापंथ सभा भवन, जीन्द में मनाया गया। साध्वी संयमप्रभा जी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी अहिंसा व शांति के अवतार थे। उन्होंने दास प्रथा, रूढ़िवादिता तथा आडंबर युक्त धर्म का विरोध किया। भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा, अनेकांतवाद आदि के माध्यम से जीने की कला का संदेश दिया। साध्वी शशिकला जी ने भगवान महावीर स्वामी के अंतिम समय की घटना को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के सहमंत्री कुणाल मित्तल, सतीश जैन, ईश्वर जैन, मास्टर राजकिशन जैन, तेममं अध्यक्ष, उपासिका कांता मित्तल, चमेली जैन, ओमपति गोयल, निर्मला जैन आदि उपस्थित रहे।