तेरापंथ धर्मसंघ प्रगति के शिखरों पर आरोहण कर रहा है
रोहिणी, दिल्ली
तेरापंथ भवन में समायोजित तेरापंथ स्थापना दिवस पर शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु ने तेरापंथ का शिलान्यास गुरु पूर्णिमा के पुण्य दिवस पर किया। जिसका सुपरिणाम है कि यह धर्मसंघ प्रगति के शिखरों पर आरोहण कर रहा है। इसकी सौरभ दिग्दिगंत में फैल रही है।
साध्वी कार्तिकप्रभा जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु सत्यनिष्ठ थे, उन्होंने कहा मैं सत्य की सुरक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग भी कर सकता हूँ। शासनश्री साध्वी सुमनप्रभा जी ने कहा कि मैं अपने भाग्य की सराहना करती हूँ कि मुझको गौरवशाली धर्मसंघ मिला है। तेजस्वी आचार्य परंपरा मिली है। आज आचार्यश्री महाश्रमण जी की छत्रछाया में मैं अपनी साधना में संलग्न हूँ। साध्वी चिंतनप्रभा जी ने मधुर गीत प्रस्तुत किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष मदनलाल जैन, अणुव्रत समिति संगठन मंत्री मनोज बरमेचा, दिल्ली सभा के मंत्री सुरेंद्र नाहटा, ज्ञानशाला संयोजिका स्वाति ने भिक्षु चरणों में श्रद्धा सुमन समर्पित किए। उपस्थिति सराहनीय थी। कार्यक्रम का संचालन रोहिणी सभा के महामंत्री राजेश बैंगानी ने किया।