नैतिक एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन
पाली।
स्कूलों में नैतिक अभियान के तहत बांगड़ रा0उ0मा0 विद्यालय बांगड़ स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुनि तत्त्वरुचि जी ‘तरुण’ ने कहा कि वर्तमान शिक्षा बुरी नहीं किंतु अधूरी है। आज से विद्यार्थियों का शारीरिक और बौद्धिक विकास तो हो रहा है, किंतु मानसिक और भावनात्मक विकास नहीं हो रहा है। इसीलिए हिंसा और अपराध बढ़ रहे हैं।
मुनिश्री ने उपस्थित बांगड़ स्कूल 900 विद्यार्थियों को नशामुक्ति का संकल्प कराया साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए मुनिश्री ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग भी करवाए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत परिहार ने स्वागत और आभार प्रकट करते हुए मुनिश्री की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। तेरापंथी महासभा के गौतमचंद छाजेड़ ने नैतिक अभियान की महत्ता बताई। तेममं मंत्री दीपिका बैद मूथा ने मुनिश्री का परिचय दिया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा मंत्री जीतमल पटावरी सहित पदाधिकारीगण, सदस्यों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।