मंगलभावना समारोह के आयोजन
कानपुर
साध्वी डॉ0 पीयूष प्रभाजी के चातुर्मास की संपन्नता पर मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री के महामंत्रोचार से हुआ। ज्ञानशाला के बच्चों ने साध्वीश्री द्वारा प्राप्त संदेशों की सुंदर प्रस्तुति करी। तेममं और तेयुप ने गीतिका के माध्यम से मंगल भावना प्रेषित की। साध्वीश्री जी के नातीले कनकलता जम्मड, गणेशमल जम्मड, अंशु जम्मड ने कहा कि चातुर्मास की खुशियाँ दोगुनी हो गई जब नातीले महाराज पधारे। तेममं अध्यक्ष शालिनी बुच्चा, मंत्री रश्मि जम्मड, तेयुप अध्यक्ष दिलीप मालू, पंकज सांड, पूनम चंद सुराणा, तेजकरण बुच्चा, दीपिका सुराणा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया, सुधा बुच्चा ने अपनी मंगल भावना कविता, गीतिका तथा वक्तव्य के माध्यम से रखी। सभा मंत्री संदीप जम्मड ने कार्यक्रम का संचालन किया।
सभा अध्यक्ष धनराज सुराणा ने साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करी तथा संपूर्ण श्रावक समाज की ओर से साध्वीश्री से क्षमायाचना करी। साध्वीश्री ने कहा कि श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कृपा करके जब हमारा विहार, बिहार से यूपी की ओर फरमाया तब कानपुर के श्रावक समाज जागरूक हो गए व आचार्यप्रवर से चातुर्मास की प्रार्थना की। गुरुदेव ने मर्यादा महोत्सव पर हमारा चातुर्मास कानपुर फरमाया। सन् 2022 का चातुर्मास नई बहार लेकर आया। लगभग 10 वर्षों के बाद मिले चातुर्मास में हमने श्रद्धाभक्ति की ललक देखी। कानपुर सभा, तेममं, तेयुप और अणुव्रत समिति द्वारा समय-समय पर केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रम हुए। आप लोगों की हमारे प्रति यात्रा की मंगलकामनाओं को स्वीकार करते हैं और साथ ही क्षमायाचना भी करते हैं।