मंगलभावना समारोह के आयोजन
वाशी
साध्वी पंकजश्री जी के सान्निध्य में वाशी अणुव्रत सभागार में मंगल भावना का भव्य आयोजन हुआ। साथ ही साध्वीवृंद द्वारा नवी मुंबई वाशी प्रतिक्रमण की विशेष आयोजना हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी पंकजश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं सीमंधर स्वामी की स्तुति के साथ हुआ। साध्वीश्रीजी ने नवी मुंबई के चातुर्मास को ऐतिहासिक व सफलता भरी उपलब्धि बताया एवं अपने आराध्य को नमन करते हुए शासनश्री कैलाशवतीजी के संस्मरण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासिक्त अभिवंदना दी। नवी मुंबई के वाशी में चातुर्मास काल में हुए कार्यक्रमों की गूँज के बारे में बताया व कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना की। साध्वी ललिताश्री जी के साथ साध्वी शारदाप्रभा जी, साध्वी सम्यक्त्वयशा जी ने विशिष्ट प्रतिक्रमण प्रस्तुत किया। जिसमें प्रतिक्रमण की अनेक पार्टियों के साथ कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन हेतु उनके नाम उल्लेख किए।
मंगल भावना समारोह में वाशी कन्या मंडल की 25 कन्याओं ने एक साथ अणुव्रती बन साध्वी पंकजश्री जी को फार्म भेंट कर प्रथम बार अनोखा इतिहास रचा। कार्यक्रम में तेममं द्वारा मंगलाचरण हुआ। सभा अध्यक्ष विनोद बाफना, महिला मंडल संयोजिका इंदु बड़ाला, चातुर्मास व्यवस्था समिति के महामंत्री महेश बाफना, तेरापंथी सभा, मुंबई कार्याध्यक्ष नवरतन गन्ना सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कन्या मंडल, महिला मंडल, ज्ञानशाला, कन्या सुरक्षा योजना प्रभारी अनिता सिंयाल व एरोली से धीरज बोहरा व तेयुप कोपरखैरना ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। लादूलाल श्रीमाल, अणुव्रत समिति क्षेत्र संयोजक पवन परमार सहित पदाधिकारीगण, सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राकेश राठौड़ ने साध्वीश्री जी की चित्रकला बनाई।
मंगलभावना में नेरुल, कोपरखैरना, सीबीडी खारघर, एरोली, घनसौली, मुलुंड, आदि अनेक क्षेत्रों से श्रावक-श्राविकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सोनी ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप अध्यक्ष महावीर सोनी ने किया।