मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

पीलीबंगा
साध्वी रचनाश्री जी का पीलीबंगा में चातुर्मास की परिसंपन्नता पर मंगलभावना समारोह जैन भवन में आयोजित किया गया। मंगल भावना समारोह के अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि साधु-साध्वियाँ तो बहते जल की तरह होते हैं। जिस तरह बहता जल निर्मल होता है, उसी प्रकार गतिमान साधु का जीवन उज्ज्वल होता है। मंगलभावना के अवसर पर पीलीबंगा की सभी संस्थाओं, तेरापंथ सभा, जैनसभा, महिला मंडल, तेयुप, महासभा सदस्य, प्रेक्षावाहिनी, कन्या मंडल, ज्ञानशाला आदि के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य सदस्यों एवं श्रावक समाज ने अपने वक्तव्य एवं तेममं व ज्ञानशाला के शब्दचित्र व गीतिका के माध्यम सभी साध्वीवृंद के प्रति आध्यात्मिक मंगलभावनाएँ व्यक्त की।
आयोजित कार्यक्रम को दो चरणों में समायोजित किया गया। दूसरे चरण में तेयुप, पीलीबंगा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चातुर्मास काल में तपस्या करने वाले तपस्वी भाई रूपेश सुराणा, सौरभ जैन व विनीता डागा का सम्मान किया गया। शैक्षणिक सम्मान में कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर रिद्धि जैन, प्राची डाकलिया, तनीषा जैन को सम्मानित किया गया। तेयुप द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के प्रायोजक स्व0 धनराज संपतमल दफ्तरी परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशीला नाहटा एवं सतीश पुगलिया ने किया।