विराट नशामुक्ति रैली का आयोजन

संस्थाएं

विराट नशामुक्ति रैली का आयोजन

देशनोक।
अणुव्रत समिति, देशनोक द्वारा विराट नशामुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस विराट नशामुक्ति रैली में देशनोक के 7 विद्यालयों के करीब 300 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालयों के बच्चों के साथ प्रिंसिपल व शिक्षक भी उपस्थित थे। इस विराट नशामुक्ति रैली का शुभारंभ देशनोक नगर पालिका के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया। देशनोक के तेरापंथ भवन से प्रारंभ होकर गर्ल्स स्कूल, भुरा बास, सांडों का बास, बड़ा गवाड़ होते हुए आंचलिक बास से पुनः तेरापंथ भवन पहुँची।
इस रैली में राजकीय करणी बालिका विद्यालय, भगवान महावीर इंग्लिश एकेडमी, अंबे शक्ति विद्यापीठ संस्थान, शेलम मिशन स्कूल, करणी सुबोध शिक्षालय, विवेकानंद इंटरनेशनल विद्यालय, सज्जन सिंह मेमोरियल ऑफ इग्लिश विद्यालय उपस्थित रहे। विद्यालय के उपस्थित प्रिंसिपल व शिक्षक को तेरापंथी सभा, देशनोक द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में मुनि आकाश कुमार जी एवं मुनि हितेंद्र कुमार जी ने अपने वक्तव्य के द्वारा बच्चों को जीवन में व्यसनमुक्त रहने की तथा जीवन को अच्छा बनाने की प्रेरणा दी।