आचार्यश्री तुलसी के 109वें जन्मोत्सव के आयोजन
हैदराबाद
आचार्यश्री तुलसी के 109वें जन्म दिवस पर अणुव्रत समिति के तत्त्वावधान में अणुव्रत दिवस पर साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, डीवी कॉलोनी सिकंदराबाद में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मक्का मस्जिद चारमिनार के मौलवी जनाव मोहम्मद शफिक पाशा साहेब, गुरुद्वारा साहिब सिकंदराबाद के मुख्य ग्रंथी जगदेव सिंह व वेस्ली चर्च सिकंदराबाद के फादर जेम्स सेसिल विक्टर सम्मानित अतिथि के रूप में पधारे। सम्मेलन का शुभारंभ चांद देवी बैद के गीत से हुआ। अणुव्रत समिति के सदस्यों ने अणुव्रत गीत का संगान किया।
इस अवसर पर साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि अणुव्रत इंसान को इंसान बनाने की कला है। अणुव्रत मानव को मानवता तक पहुँचाने का श्रेष्ठ उपक्रम है। जिस प्रकार सूर्य का प्रकाश सबके लिए है, ठीक उसी प्रकार अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम भी सभी के लिए उपयोगी हैं। अणुव्रत समिति, हैदराबाद के अध्यक्ष प्रकाश एच0 भंडारी ने स्वागत वक्तव्य के साथ कार्यक्रम में पधारे हुए सभी का स्वागत अभिनंदन किया। अणुव्रत समिति, हैदराबाद की ओर से गणाधिपति गुरुदेवश्री तुलसी को इस अवसर पर मौलवी जनाब मोहम्मद शरिफ पाशा साहेब, ग्रंथी जगदेव सिंह व फादर जेम्स सेसिल विक्टर ने अपने-अपने धर्म की सटीक व्याख्या करते हुए कहा कि जो हमारे धर्म के मूल उद्देश्य हैं, वे सभी उद्देश्य इस अणुव्रत आचार संहिता में समाहित हैं। आप सभी ने आचार्यश्री तुलसी को उनके 109वें जन्म दिवस पर अपनी भावांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के मानद मंत्री सुशील संचेती व टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद व तेयुप अध्यक्ष विरेंद्र घोषल ने गुरुदेवश्री तुलसी को अपनी भावांजलि अर्पित की। विजय आंचलिया ने आगंतुक अतिथियों का परिचय दिया।
कार्यक्रम का संचालन साध्वी कल्पयशा जी ने किया व समिति के मंत्री अशोक मेड़तवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहमंत्री विजय आंचलिया, संगठन मंत्री नीरज सुराणा, प्रचार-प्रसार मंत्री रीटा सुराणा, कार्यकारिणी सदस्य कमल बरमेचा सहित अनेक सदस्यों का सहयोग रहा।