वृहद मंगलपाठ का आयोजन

संस्थाएं

वृहद मंगलपाठ का आयोजन

साहूकारपेट।
तेरापंथ भवन में वृहद मांगलिक अनुष्ठान में साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने प्रभावक जैन मंत्रों के साथ वृहद मंगल पाठ का श्रवण करवाया। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि आज हम सभी नए वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। यह प्रवेश आनंदमय, शांतिमय, सौभाग्यवर्धक, स्वास्थ्य संपन्न, मंगलकारी और अध्यात्ममय हो। मंत्र शक्ति से ऊर्जा की प्राप्ति होती है। वह ऊर्जा आत्मा को शुद्ध, बुद्ध और प्रबुद्ध बनाती है।
साध्वीश्री जी ने महावीर आराधना स्वरूप स्वाध्याय करने की विशेष प्रेरणा दी। तेरापंथ भवन में त्रिदिवसीय जप साधना में श्रावक परिवार ने संभागिता दर्ज कराई। तेयुप द्वारा ‘भगवान महावीर मेगा जैन आर्ट एंड ग्राफ्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक प्रतियोगियों ने अपनी कलाकृति प्रस्तुत की। साध्वी सुदर्शनप्रभा जी, साध्वी सिद्धियशा जी, साध्वी डॉ0 राजुलप्रभा जी, साध्वी डॉ0 चैतन्यप्रभा जी एवं साध्वी डॉ0 शौर्यप्रभा जी द्वारा महावीर स्तुति प्रस्तुत की गई। साध्वी राजुलप्रभा जी ने कहा कि महावीर निर्वाणोत्सव का पवित्र दिन हमें भगवान महावीर के आदर्श जीवन की याद दिलाता है, शक्ति प्रदायक साधना के संकल्प की प्रेरणा देता है।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष उगमराज सांड ने अपने विचार व्यक्त किए। जैन विश्व भारती, लाडनूं के नवमनोनीत अध्यक्ष अमरचंद लुंकड़ का तेरापंथ सभा द्वारा सम्मान किय गया।