तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

जसोल।
तेरापंथी सभा, तेममं, तेयुप, कन्या मंडल, जसोल अभातेममं के निर्देशन में सोहनी देवी सालेचा की अध्यक्षता में शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी के सान्निध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण किया। धनतेरस के दिन उपासक व संस्कारक पवन छाजेड़ ने जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन की जानकारी दी। अभातेममं के तत्त्वावधान में नारी लोक द्वारा प्रेषित ‘दीपावली पूजन अनुष्ठान’ को विधि अनुसार करवाए।
साध्वी सत्यप्रभा जी ने कहा कि आज का दिन दो महापुरुषों की जीत की खुशी में मनाया जाता है। आध्यात्मिक जगत में भगवान महावीर ने जन्म-मरण की परंपरा को अंत किया व गौतम स्वामी को केवल्यज्ञान हुआ। आज के दिन अयोध्या के राजा भगवान श्री राम ने वनवास पूरा कर घर वापसी की थी। कई भाई-बहनों ने तेले का तप कर अपने आराध्य को श्रद्धांजलि दी।