उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यक्रम

संस्थाएं

उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यक्रम

सरदारपुरा, जोधपुर।
साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी का’ का आयोजन तातेड़ भवन में किया गया। महिला मंडल की बहनों द्वारा गीतिका के संगान से कार्यक्रम का मंगलाचरण किया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता कांकरिया ने समस्त देवरानी-जेठानी युगल का स्वागत किया। देवरानी-जेठानी की जोड़ी द्वारा गीतिका की प्र्रस्तुति हुई।
साध्वी जिनबाला जी ने कहा कि कार्यक्रम ‘उत्सव रिश्तों का’ रिश्तों में प्रेम उत्साह के ऑक्सीजन का संचार करने वाला है। यदि देवरानी-जेठानी में तालमेल बैठ जाए तो परिवार स्वर्ग बन जाता है। साध्वी करुणाप्रभा जी ने कहा कि देवरानी-जेठानी मिलकर परिवार को ऐसा बनाएँ, जहाँ स्नेह की छत हो, विश्वास की दीवारें, अनुशासन की खिड़कियाँ हों, सहयोग सेवा के दरवाजे हों और वहाँ हँसते-खेलते परिवार के सदस्य हों।
साध्वी भव्यप्रभा जी ने कहा कि देवरानी-जेठानी एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातों को सहन करना सीखें, घर स्वर्ग बन जाएगा। साध्वी महकप्रभा जी ने गीतिका का संगान किया। 14 वर्ष से अधिक समय से एक साथ रहने वाली देवरानी-जेठानी 7 जोड़ों ने अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम में देवरानी-जेठानी के 20 से अधिक जोड़े सहभागी बने और साथ ही देवरानी-जेठानी को कपल गेम खिलाया गया और विजेता जोड़ी को महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।