उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यक्रम

संस्थाएं

उत्सव रिश्तों का प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यक्रम

उधना।
साध्वी लब्धिश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा ‘उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी का’ कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। मंगलाचरण देवरानी-जेठानी के जोड़ों द्वारा किया गया। अध्यक्षा जशु बाफना द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया। साध्वी लब्धिश्री जी ने कहा कि परिवार जो एक-दूसरे के सुख-दुःख में काम आते हैं, वह परिवार प्रेम, सौहार्द, समर्पण का प्रतीक होता है। जहाँ 4 से 14 होते हैं, वहाँ जरूरत होती है एक-दूसरे को सहन करने की, एक-दूसरे को समझने की, लॉन्ग लाइफ के लिए एक-दूसरे को समझना आवश्यक है।
छोटे-छोटे नाटक, कविता, शब्द-चित्र, सॉन्ग के माध्यम से प्रस्तोताओं ने देवरानी-जेठानी के खट्टे-मीठे रिश्ते को दर्शाया। कार्यक्रम में 19 ग्रुप जो अभी संयुक्त परिवार में एवं 21 जोड़ी देवरानी-जेठानी उपस्थित रही। 22 साल से साथ में देवरानी-जेठानी की जोड़ी को विशेष सम्मानित एवं 15 साल से ज्यादा साथ में रहने वाली 4 जोड़ी को सम्मानित किया गया। अभातेममं, गुजरात प्रभारी श्रेया बाफना की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 260 बहनों की उपस्थिति रही। गेम खेलकर सभी ने उत्साह से भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका उपाध्यक्षा महिमा चोरड़िया एवं सहमंत्री स्वीटी बाफना का श्रम रहा। संचालन उपाध्यक्षा महिमा चोरड़िया ने आभार मंत्री सुनीता चोरड़िया ने किया।