Aid to Assisting Hands कार्यक्रम

संस्थाएं

Aid to Assisting Hands कार्यक्रम

टी-दासरहल्ली।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी के सान्निध्य में टी-दासरहल्ली ने निर्माण परियोजना के अंतर्गत Aid to Assisting Hands कार्यक्रम और ‘अंकुरम कार्यशाला’ का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। अध्यक्ष रेखा मेहर ने सभी बहनों का स्वागत किया एवं निर्माण परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी ने कहा कि सृष्टि के निर्माण में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। गर्भावस्था में महिला के माँ के सात्त्विक विचार आध्यात्मिक उपासना, जप आदि का गर्भस्थ शिशु पर निश्चित रूप से प्रभावी बनता है, इसलिए हर महिला सावधान रहे, सजग रहे। शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी ने कहा कि निर्माण परियोजना के द्वारा टी-दासरहल्ली महिला मंडल ने अपने व्यवहार से अपने पास काम करने वाले वर्करों को सम्मानित कर उनमें अहिंसा का एक बीजारोपण कर दिया है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोनिका गांधी, हर्षिता जीरावला, सुनिधि मांडोत ने होम हेल्पर्स को स्वस्थ जीवन के महत्त्व बताए। उन्हें छोटे-छोटे टिप्स दिए तथा पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। होम हेल्पर्स बहनों ने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तो हमने बहुत देखे परंतु ऐसा कार्यक्रम पहली बार देखा जो सिर्फ हमारे लिए आयोजित हुआ है। महिला मंडल द्वारा अतिथिगण का सम्मान किया गया। होम हेल्पर्स का भी गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। उपाध्यक्षा नेहा चावत द्वारा संचालन किया गया तथा कोषाध्यक्ष नम्रता पितलिया के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। महिला मंडल की बहनें, कन्या मंडल, किशोर मंडल सबकी अच्छी उपस्थिति रही।