नामकरण संस्कार
सूरत।
लाडनूं निवासी, किशनगंज प्रवासी अशोक-सीमा पाटनी के सुपुत्र मनीष-भावना पाटनी के प्रांगण में जुड़वा पुत्र का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक विजयकांत खटेड़, धर्मचंद सामसुखा ने संपूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से संपन्न करवाया। छतर सिंह व अशोक ने उपस्थित पारिवारिकजन व संस्काराकों का आभार ज्ञापन किया। तेयुप, सूरत की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।