तप अभिनंदन समारोह का आयोजन

संस्थाएं

तप अभिनंदन समारोह का आयोजन

शाहदरा, दिल्ली।
ओसवाल भवन, विवेक विहार में लाडनूं निवासी-दिल्ली प्रवासी तपस्विनी ममता धर्मपत्नी रवि पगारिया का तपोभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने कहा कि आचार्यश्री महाश्रमण जी के 61 वर्ष के उपलक्ष्य में 61 दिनों का आयंबिल तप अनुष्ठान करके अपनी प्रबल आत्मशक्ति का परिचय दिया है। जैन धर्म में कर्म क्षय के लिए तपस्या का उपक्रम सर्वश्रेष्ठ माना गया है। कोटि-कोटि जन्मों के संचित कर्म तपस्या के द्वारा क्षीण हो जाते हैं। मैं ममता के इस तप की पुनः-पुनः अनुमोदना करती हूँ। पूर्व में 2 वर्षीतप व अनेक छोटे तप भी ममता के किए हुए हैं।
शासनश्री साध्वी सुव्रतांजी ने कहा कि हमारे चातुर्मास का शुभारंभ दो मासखमण एवं हनुमान सेठिया के 61 दिनों की तपस्या के साथ हुआ। आज ममता की 61 दिनों के आयंबिल तप से चातुर्मास परिसंपन्न हो रहा है। मैं इस तपस्या की भूरी-भूरी श्लाघा करती हूँ एवं आगे बढ़ने की मंगलकामना करती हूँ। शासनश्री साध्वी सुमनप्रभा जी ने कहा कि आयंबिल की तपस्या स्वाद विजय की उत्कृष्ट साधना है। साध्वी कार्तिकप्रभा जी व साध्वी चिंतनप्रभा जी ने तपस्विनी बहन को गीत से बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ तेममं की बहनों के मंगलाचरण से हुआ। अनुमोदना के क्रम में दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, तेममं दिल्ली की मंत्री यशा बोथरा, तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विकास बोथरा, शाहदरा सभा के अध्यक्ष पन्नालाल बैद, मंत्री आनंद बुच्चा, ज्योति पगारिया, तारादेवी बैंगाणी एवं बहनों, ओसवाल समाज के अध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, लाडनूं परिषद, दिल्ली के राकेश नाहटा आदि ने गीतिका व वक्तव्य के माध्यम से अपने भाव रखे। शाहदरा सभा द्वारा तपस्विनी बहन का मोमेंटो व साहित्य से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा सहमंत्री सुरेश सेठिया ने किया।