मंत्र दीक्षा के  आयोजन

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा के आयोजन

जीन्द

तेयुप के तत्त्वावधान में शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ सभा भवन में मंत्र दीक्षा का आयोजन किया गया। तेयुप संरक्षक राजेश जैन ने गीत से मंगलाचरण किया। ज्ञानशाला के बच्चों ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण किया। साध्वी कुंथुश्री जी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्र में अनंत शक्‍ति होती है और इसकी ध्वनि तरंगें शरीर को प्रभावित करती हैं।
नमस्कार मंत्र नहीं महामंत्र है जो चित्त को निर्मल बनाता है। आधुनिक युग में भटकाव के अनेक रास्ते हैं, बच्चों को सुस्थिर करने के लिए मंत्र दीक्षा दी जाती है। बचपन में द‍ृढ़ आस्था के साथ मंत्र का स्मरण करने से अच्छे संस्कारों का बीज वपन होता है। साध्वीश्री जी ने उपस्थित सभी बच्चों को विधिवत रूप से मंत्र दीक्षा दी तथा संकल्प करवाए। साध्वी कंचनरेखा जी ने ज्ञानशाला के बच्चों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिंदू गोयल ज्ञानशाला प्रभारी, कुणाल मित्तल, गौरव जैन का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कुणाल मित्तल ने किया। इस दौरान 50 बच्चों को मंत्र दीक्षा दी गई।