तीन दिवसीय लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

तीन दिवसीय लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजन

डी0वी0 कॉलोनी।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, सिकंदराबाद में लोगस्स कल्प अनुष्ठान रखा गया। जिसमें लगभग 300 भाई-बहनों ने भाग लिया। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि वर्तमान युग समस्या बहुल है। कोई तन से रुग्ण है, तो कोई मन से और कोई ऊपरी हवा से प्रभावित है। इन सभी से निजात पाने की अचूक औषधि हैµलोगस्स कल्प अनुष्ठान। जब हम 24 तीर्थंकरों की स्तुति करते हैं तो हमारे आसपास पॉजिटिव वाइब्रेशन आते हैं जो हमें ऊर्जावान व शक्ति संपन्न बनाने में सक्षम हैं। और जब हम स्वयं शक्तिसंपन्न बन जाएँगे तब बाहरी हवा हमें प्रभावित नहीं कर सकेगी। साध्वीश्री जी ने कहा कि 13-14 व अमावस्या का दिन साधना की दृष्टि से विशेष महत्त्वपूर्ण है और सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण उसमें लोगस्स की साधना विशेष लाभदायी होगी। इसलिए ग्रहण काल में इसका प्रयोग कर ऊर्जा संपन्न बनें, तभी हम सुख और शांति का अनुभव कर सकेंगे।