सम्मान समारोह का आयोजन

संस्थाएं

सम्मान समारोह का आयोजन

सिकंदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा द्वारा चातुर्मास में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले श्रावक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने वक्तव्य दिया। साध्वी रश्मिप्रभा जी ने गीतिका व साध्वी कल्पयशा जी ने भी वक्तव्य दिया। इसके अंतर्गत मिलाप से सह-संपादिका सरिता बैद, स्वतंत्र वार्ता से धीरेंद्र प्रताप का भी सम्मान किया गया। चिकित्सा सेवा में डॉ0 संभव बोरा, डॉ0 भावना जैन, डॉ0 समता गांधी, डॉ0 विकास बैद, विनय बैद, राजेश सिंघी का सम्मान किया गया। सबसे कठिन पैदल रास्ते की सेवा करने वाले प्रेमसुख बैंगाणी, संपतमल गोलछा, सुदीप नोलखा, प्रमोद भंडारी, आसकरण सेठिया, सुजीत कोठारी का भी सम्मान किया गया। रोज की गोचरी की सेवा में प्रकाश दफ्तरी का सम्मान हुआ।
विशेष सेवा में निर्मल बैंगाणी, राज कुमार गुजरानी, राजेश पटावरी, नीरज सुराणा का सम्मान किया गया। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया एवं तेरापंथ डिजिटल डायरेक्टरी में सेवा देने हेतु संजय कुचेरिया, अरिहंत गुजरानी, खुशाल भंसाली, मीनाक्षी सुराणा, राजेंद्र बोथरा, दीपेश बैंगाणी एवं लक्ष्मीपत बैद का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभा द्वारा तपस्या करने वाले तपस्वियों का भी सम्मान किया गया। महेंद्र लुणावत, मुन्नी देवी मालू, मानक देवी बेगवानी, कल्पना देवी बरमेचा एवं सुखराज देवी दुगड़ का सम्मान किया गया। जैन विद्या में वीरेंद्र घोषल, मनीष संचेती, दीपक सेठिया, कोमल सेठिया, मनीष सेठिया एवं हेमा लोढ़ा को भी सम्मानित किया गया।
सभाध्यक्ष बाबूलाल बैद ने चातुर्मास सफलता के साथ संपन्नता पर गुरुदेव व साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। अन्य संस्थाओं में महिला मंडल, तेयुप, टीपीएफ, अणुव्रत समिति के सभी अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को भी साधुवाद दिया। आभार ज्ञापन मंत्री सुशील संचेती ने किया। संचालन लक्ष्मीपत बैद ने किया।