कैसे करें आध्यात्मिक लक्ष्मी की आराधना

संस्थाएं

कैसे करें आध्यात्मिक लक्ष्मी की आराधना

माधावरम्।
तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट की आयोजना में तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मुनि सुधाकर कुमार जी के सान्निध्य में धनतेरस के अवसर पर आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ ‘कैसे करें आध्यात्मिक लक्ष्मी की आराधना’ विषयक प्रवचन हुआ। मनिश्री ने कहा कि हमें धर्म की शरण लेनी चाहिए। धर्म हमारे जीवन का त्राण है, प्राण है, आधार है। जहाँ पर अहिंसा संयम, तप होता है, वहाँ धर्म होता है।
मुनिश्री ने कहा कि लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहाँ स्वच्छता, प्रसन्नता का वास होता है। प्रसन्न व्यक्ति आनंद की अनुभूति कर सकता है। जहाँ गुरुजनों, बड़ों का आदर होता है, सुसंस्कृत, ऊँची भाषा बोली जाती है, जिस घर में संभवत अत्यधिक झगड़ा नहीं होता है, वहाँ लक्ष्मी का निवास रहता है। मुनिश्री ने इस अवसर पर ‘लब्धि संपन्न श्री गणधर गौतम स्वामी के दिव्य मंत्रों का अनुष्ठान’ भी करवाया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश रांका ने मुनिश्री, आराधकों, प्रायोजक सुकनराज हीरेंद्र कोठारी, मंगलापुरम परिवार, कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया।