बाल दिवस पर कार्यक्रम

संस्थाएं

बाल दिवस पर कार्यक्रम

मध्य उत्तर कोलकाता।
मध्य उत्तर कोलकाता ज्ञानशाला ने बाल दिवस मनाया। नमस्कार महामंत्र से ज्ञानशाला आरंभ की गई। कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चों द्वारा भगवान महावीर के उपदेशों को दर्शाते हुए नाटिका प्रस्तुत की गई। सभी बच्चों को ज्ञानशाला लोगो छपा हुआ मग तथा बच्चों की फोटो के साथ बच्चों की विशेषता बताते हुए टाइटल वाले कार्ड दिए गए और साथ ही बच्चों को गेम्स खिलाए गए।
कार्यक्रम में आंचलिक संयोजिका प्रेमलता चोरड़िया, सह-संयोजक संजय पारख, महालचंद भंसाली, मंजु घोड़ावत व प्रकाश दुगड़ ने अपने-अपने विचार रखे तथा बच्चों को नियमित ज्ञानशाला में आने की प्रेरणा दी। सभा अध्यक्ष पारस सेठिया व सुभाष गुजरानी, प्रशिक्षिका उषा बैद, सुनीता संचेती, वीणा बैद, निधि कोचर एवं अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका वीणा बैद ने किया।