मंत्र दीक्षा के आयोजन
बालोतरा
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप ने मंत्र दीक्षा का आयोजन किया। साध्वी मंजुयशा जी के सान्निध्य में कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 215 बच्चों ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। साध्वी मंजुयशा जी ने मंत्र दीक्षा को महत्त्वपूर्ण बताते हुए ज्ञानशाला के बच्चों को देव, गुरु और धर्म के विषय में जानकारी दी।
साध्वी चिन्मयप्रभा जी ने बच्चों को अनुशासन, सत्य, शालीनता और बड़ों को सम्मान देने की प्रेरणा दी। ज्ञान दिशा विद्यालय के संयोजक विशाल पटवारी ने मंत्र की महत्ता पर उद्बोधन दिया। तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि हम मंत्र दीक्षा के माध्यम से अभातेयुप की 350 शाखाएँ पूरे देश में प्रतिवर्ष समाज के छोटे-छोटे बच्चों में जैन धर्म, तेरापंथ धर्म आदि आध्यात्मिक संस्कारों का सिंचन कर कार्य करती है। ज्ञानशाला संयोजिका विमला संकलेचा ने बताया कि समाज के छोटे-छोटे बच्चों में आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है।
आभार ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष-प्रथम रोशन बागरेचा ने किया। इस अवसर पर ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाएँ उर्मिला सालेचा, संगीता बोथरा, कविता सालेचा, मीना ओस्तवाल, संगीता बोथरा एवं तेयुप के सहमंत्री-प्रथम राजेंद्र वैदमुथा आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।