सम्मान समारोह का आयोजन
बैंगलुरु।
तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर के प्रांगण में मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में अणुविभा के तत्त्वावधान में आयोजित ‘प्रबोधक प्रतियोगिता’ के उत्तीर्ण अंक प्राप्त प्रतिभागियों का सम्मान समारोह अणुव्रत समिति, बैंगलुरु द्वारा आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने सभी का स्वागत किया। 2021 एवं 2022 प्रबोधक प्रतियोगिता के कुल 400 अंक में से जिन प्रतिभागियों ने 390 से अधिक अंक प्राप्त किया उनका सम्मान किया गया। उपस्थित 150 प्रतिभागियों का सम्मान हुआ।
मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि नाम के पीछे नहीं भागना है। काम के पीछे भागोगे, तो नाम अपने आप हो जाएगा। मुनि भरत कुमार जी एवं मुनि जयदीप कुमार जी ने सभी लाभार्थियों को हर वर्ष इस भाँति प्रतियोगिता में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहन दिया। नव मनोनीत राष्ट्रीय दक्षिण संगठन मंत्री राजेश चावत का समिति द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष देवराज रायसोनी, सहमंत्री धर्मेंद्र बरलोटा, कोषाध्यक्ष हरकचंद ओस्तवाल, कर्नाटक जीवन विज्ञान प्रभारी ललित आच्छा, सभा अध्यक्ष कमल सिंह दुगड़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री माणकचंद संचेती ने किया व आभार ज्ञापन संगठन मंत्री निर्मल पोखरणा ने किया।