कौन बनेगा प्रज्ञावान प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

कौन बनेगा प्रज्ञावान प्रतियोगिता का आयोजन

गंगाशहर।
मुनि शांति कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा ‘कौन बनेगा प्रज्ञावान’ सर्वश्रेष्ठ प्रज्ञावान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तेयुप, गंगाशहर के निर्देशन में किशोर मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का केबीसी के तर्ज पर संचालन किया। तेयुप सहमंत्री ऋषभ लालाणी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड में चातुर्मास काल के दौरान प्रति सप्ताह होने वाली ‘मैं भी बनूँ प्रतिभावान’ के सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एवं तेरापंथ प्रबोध प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जैन तत्त्व प्रश्नोत्तरी व पच्चीस बोल पर आधारित इस प्रतियोगिता में टॉप 80 फाइनल राउंड में पहुँचे। इस प्रतियोगिता में विनीता नाहटा प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी बनी।
प्रतियोगिता का संचालन देवेंद्र डागा एवं मोनिका संचेती द्वारा किया गया और सहयोगी के रूप में रोहित बैद रहे। अंतिम निर्णय तेयुप अध्यक्ष अरुण नाहटा एवं मंत्री भरत गोलछा का रहा। प्रतियोगिता के संचालन में ब्लू ब्रिगेड सदस्य कुलदीप छाजेड़ एवं किशोर मंडल संयोजक दीपेश बैद व तेयुप और किशोर मंडल के सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।