जीवन विज्ञान ट्रेनिंग कार्यशाला

संस्थाएं

जीवन विज्ञान ट्रेनिंग कार्यशाला

खपोली (रायगढ़)।
अणुव्रत समिति, मुंबई के तत्त्वावधान में श्रीराज एजुकेशन सेंटर खपोली, रायगढ़ में जीवन-विज्ञान ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन प्रार्थना सभा में योग जीवन-विज्ञान पाँचवीं से आठवीं क्लास तक के 70 बच्चों एवं 10 क्लास टीचर ने भाग लिया। प्रार्थना सभा में जीवन-विज्ञान के अंतर्गत सभी क्रियाएँ वैज्ञानिक रूप से समझाकर करवाई गई।
जीवन-विज्ञान प्रशिक्षक भारती आचार्य ने शरीर, श्वास, मन, भाव, प्राण, कर्म और चेतना का उल्लेख किया। मुद्रा, आसन, प्राणायाम, ध्वनि का निरंतर प्रयोग करके कैसे विकास किया जा सकता है, बताया। विनोद राठौड़ ने सभी प्रयोग करवाए। खपोली से अणुव्रत समिति के विकास राठौड़ पधारे। विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने अपने अनुभव बताए। प्रिंसिपल जोशी, कोर्डिनेटर राजूभाई हिमानी, निकिता खनगाड़े ने अपने विचार व्यक्त किए।