शृंखलाबद्ध मौन अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

शृंखलाबद्ध मौन अनुष्ठान का आयोजन

बालोतरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं के तत्त्वावधान में मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में आचार्यश्री तुलसी के 109वें जन्मदिन पर शंृखलाबद्ध मौन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मुनि मोहजीत कुमार जी ने मौन की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि मौन से क्रोध, व कषायों का नाश होता है।
मौन मानसिक स्पष्टता को बढ़ाता है। अपने और दूसरों के लिए करुणा पैदा करता है। मौन से व्यक्ति में एकाग्रता बढ़ती है, जिससे व्यक्ति की निर्णयात्मक क्षमता बढ़ती है। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि मुनि भव्य कुमार जी और मुनि जयेश कुमार जी की विशेष प्रेरणा से 61 भाई-बहनों व कन्याओं ने 24 घंटे लगातार मौन तप करके अपने कर्मों की निर्जरा की। अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा ने सभी मौन व्रतधारियों का आभार व्यक्त किया।