टीपीएफ का शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

टीपीएफ का शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली।
साध्वी डॉ0 शुभप्रभा जी के सान्निध्य में टीपीएफ, दिल्ली का शपथ ग्रहण समारोह पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलपाठ से हुई। टीपीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि रजनीश कुमार जी ने कहा कि यह कर्तव्यबोध भी है। समाज को टीपीएफ के माध्यम से जोड़कर संघ और संस्था का भी मान बढ़ाएँ। प्रोफेशनल आपस में मिलें-जुलें और अपने पेशेवर कौशल को समाज की बेहतरी के लिए उपयोग करें। महिला मंडल ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने अपने पदाधिकारियों की और कार्यकारिणी की घोषणा की।
समाजसेवी कन्हैयालाल पटावरी ने कोर कमेटी और कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने इस अवसर पर सदस्यता अभियान के कार्यक्रम को प्रमुखता देते हुए 7000 से 13000 मेंबर बनाए जाने का लक्ष्य रखा और मेंबरशिप लोगो लॉन्च किया। टीपीएफ, दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने भारत सरकार की अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं को जरूरतमंद जैन परिवारों तक पहुँचाने का प्रयास करने का निर्णय लिया, साथ ही मेडिकल कैंप्स के माध्यम से निर्धन परिवारों को निःशुल्क सुविधाएँ पहुँचाने का संकल्प लिया।
कन्हैयालाल पटावरी ने समाज के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में तथा आईएएस की पढ़ाई के लिए हॉस्टल सहित अन्य सुविधाएँ देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ज्ञान को अपने ऊपर हावी न होने दें वरन समाज के उत्थान के लिए उपयोग करें। टीपीएफ नॉर्थ जोन के प्रेसिडेंट विजय नाहटा ने टीपीएफ, दिल्ली टीम को शुभकामनाएँ दीं और पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर हैंडी क्राफ्ट्स के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने व्यापार और स्किल डेवलपमेंट के अवसर पर हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर साध्वी डॉ0 शुभप्रभा जी ने टीपीएफ के सभी सदस्यों को आशीर्वचन देते हुए टीपीएफ को टर्निंग पॉइंट ऑफ फ्यूचर का महत्त्व समझाया। साध्वी डॉ0 शुभप्रभा जी ने कहा कि संघ और टीपीएफ से जुड़कर युवा संस्कारी और बुद्धि संपन्न बने। साध्वीश्री ने कहा कि आप कितनी भी ऊँचाइयाँ छू लें, लेकिन पाँव जमीन से जुड़े हुए होने चाहिए और संघ की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने किसी भी कार्य में सफलता के लिए नए संक्षेपण SEED (Spirituality - Effort - Efficiency - Dedication) का मंत्र दिया। रूमा देवी ने नेटवर्क कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत अपना परिचय दिया और थ्मउपदं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर माई स्पोर्ट्स डॉट कॉम के सौरभ बनर्जी ने खेलों के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर के बारे में उपस्थित सभा को जानकारी दी। तेरापंथ, दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, महिला मंडल की अध्यक्ष मंजु जैन, तेयुप के मंत्री अभिनंदन बैद, जैन विश्व भारती के उपाध्यक्ष जोधराज बैद, पीएच-डी ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हेमंत जैन पटावरी ने टीपीएफ को शुभकामनाएँ प्रेषित की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पुखराज सेठिया, कमल सेठिया, भरत बेगवानी, स्वीटी जैन, रश्मि सिंघी, ओम डागा, मिलापचंद जैन, शांतिलाल पटावरी, प्रदीप संचेती, नोएडा टीपीएफ अध्यक्ष प्रसन्न सुराणा, फरीदाबाद अध्यक्ष राकेश सेठिया और गुड़गाँव अध्यक्ष विनोद बाफना, नंदलाल जैन, जीतो के विक्रम जैन, हर्ष सुराणा, अंकित जैन (पारस चैनल), राजेश जैन (आदिनाथ चैनल) भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रेणिक जैन और प्रियंका जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
अंत में टीपीएफ, दिल्ली की सचिव कविता बरड़िया ने सभी साध्वीवृंद और उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।