नई टीम अतीत के फैसलों और कार्यों से प्रेरणा लें
उदयपुर।
शहर के महावीर स्वाध्याय-साधना केंद्र में टीपीएफ के उदयपुर चैप्टर के नव मनोनीत अध्यक्ष हिमांशु राय नागौरी का शासनश्री मुनि सुरेश कुमार जी के सान्निध्य में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। डॉ0 ज्योति नाहर द्वारा थीम सॉन्ग से शुरू हुए समारोह को संबोधित करते हुए मुनि संबोध कुमार जी ‘मेधांश’ ने कहा कि धरातल पर काम करने वाले समय खर्च नहीं निवेश करते हैं, टीपीएफ अब फ्यूचर फ्रेमिंग की और सार्थक कदम रखें। नई टीम अतीत के फैसलों और कार्यों से प्रेरणा लें और सुनहरे कल के लिए साथ चलें। मुनिश्री ने विजेता होने के लिए 5 पी फेक्टर दिया।
टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण के साथ कर्तृत्व की कहानी शुरू हो जाती है। उन्होंने ‘शाइन’ तर्ज पर टीपीएफ कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि हमें सदा याद रखना है कि हम नेटवर्किंग के बिना एक कदम भी किसी दिशा में आगे नहीं बढ़ सकते हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन चोरड़िया ने कहा कि हमें पहचान मिली है धर्मसंघ से। हम धर्मसंघ को कुछ लौटाने का मन रखें। उन्होंने कहा कि टीपीएफ की नींव उदयपुर में रखी गई थी। राष्ट्रीय महासचिव विमल शाह ने नवनिर्वाचित कार्यसमिति को बधाई देते हुए शिक्षा संबल परियोजना ‘इच वन टीच वन’ की जानकारी दी।
मुख्य न्यासी चंद्रेश बाफना ने कहा कि टीपीएफ का दायित्व है कि तेरापंथ धर्मसंघ में जितने भी कार्य हों उन्हें संपोषण देना। नव मनोनीत अध्यक्ष हिमांशु राय नागौरी ने कहा कि जिम्मेदारियाँ नई हैं, प्लेजर और पेशेन्स के साथ करें, तभी इतिहास रच सकेंगे। आचार्य महाप्रज्ञ का प्रोफेशनल्स को अध्यात्म से जोड़ने की कल्पना साकार हो, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित लाइफ कोच संपति दुगड़ ने एनजीओ को प्रबंधित कैसे करें, विषय पर कहा कि एनजीओ समर्पण, समय और सही निर्णय से सफल होते हैं। टीपीएफ स्टार डोनर अजय मुरड़िया ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। मुख्य वक्ता के तौर पर अनुष्का अकादमी निदेशक एस0एस0 सुराणा ने कहा कि टीपीएफ समाज का शुभ भविष्य है। राष्ट्रीय सदस्यता अभियान संयोजक राकेश सुतरिया, राष्ट्रीय सदस्य कपिल इंटोदिया ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान उदयपुर अध्यक्ष सी0ए0 मुकेश बोहरा व आभार नवनिर्वाचित मंत्री पवन हिरण ने किया। मंच संचालन डॉ0 ज्योति नाहर, डॉ0 स्नेहा बाबेल ने किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने वर्ष-2022-23 हेतु मनोनीत टीपीएफ अध्यक्ष हिमांशु राय नागौरी को संघनिष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समागत अतिथियों का साहित्य व ओपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।