सभी संघ के प्रति सेवा भावना रखें

संस्थाएं

सभी संघ के प्रति सेवा भावना रखें

हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में टीपीएफ, हैदराबाद का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ भवन, डीवी कॉलोनी में आयोजित किया गया। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि आज टीपीएफ की नई टीम का शपथ ग्रहण हुआ है। सभी संघ के प्रति सेवा भावना रखें एवं टीपीएफ के आयामों पर निष्ठापूूर्वक संकल्प के साथ कार्य करें। नई टीम के लिए मंगलकामना प्रदान की। साध्वी कल्पयशा जी ने टीपीएफ की नव नियोजित टीम को बधाई एवं भूतपूर्व टीम की तरह ही सफलतम बनने का आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह की शुरुआत टीपीएफ सदस्यों द्वारा गीत के मंगलाचरण से हुई।
निवर्तमान अध्यक्ष मोहित बैद ने अपने कार्यकाल के कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने नव मनोनीत अध्यक्ष पंकज संचेती को शपथ दिलाई एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी। उसके बाद अध्यक्ष पंकज संचेती ने अपनी टीम के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष पंकज संचेती ने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें टीपीएफ को और नई ऊँचाई पर लेकर जाना है। उन्होंने कुछ विशेष कार्य जैसे मिनी एमबीए, स्पिरिचुअल लाइब्रेरी को करने का लक्ष्य बताया।
शपथ ग्रहण समारोह में विशेष तौर पर गुवाहाटी से पधारे टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज नाहटा ने टीम को शुभकामनाएँ दी। उपाध्यक्ष सुनील पगारिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष बाबूलाल बैद, महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गिड़िया, तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ दी। इस समारोह में टीपीएफ राष्ट्रीय टीम सदस्य नवीन
सुराणा, आर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट चेयरमैन ऋषभ दुगड़, नॉलेज बैंक चेयरमैन दीपक संचेती की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अणुव्रत सुराणा ने किया। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष धीरज ललवाणी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।