मुमुक्षु मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मुमुक्षु मंगलभावना समारोह का आयोजन

कोटा।
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि दुनिया में कुछ ऐसे विरल व्यक्ति होते हैं जो भौतिकता की चकाचौंध में भी अपने जीवन में अध्यात्म का दीप प्रज्ज्वलित कर अपने संपूर्ण जीवन को आलोकित कर लेते हैं। कुछ ऐसे भी संकल्पी पुरुष इस धरती पर पैदा हुए हैं, जो असंयम के कोलाहल में संयम का शंखनाद कर अपनी सोई शक्ति को जागृत कर लेते हैं। बालक प्रबुद्ध बचपन से ही संयम का संस्कार लेकर आया और इस चातुर्मास में उसे सिंचन मिला। एक नन्हा-सा बीज पल्लवित व पुष्पित होने के लिए मुमुक्षु बनने के लिए गुरुचरणों में प्रस्तुत हो रहा है।
बालक प्रबुद्ध ने कहा कि मैं साध्वी अणिमाश्री जी एवं सभी साध्वीवृंद का हृदय से आभारी हूँ, जिन्होंने मेरे भीतर नई प्राणवत्ता का संचार किया। मेरी सोई शक्ति को जागृत किया। आपकी प्रेरणा व प्रोत्साहन से ही मैं संयम-पथ पर बढ़ने के लिए तैयार हुआ। साध्वी कणिकाश्री जी ने विचार रखे। साध्वी डॉ0 सुधाप्रभा जी ने मंच का संचालन किया। सभाध्यक्ष संजय बोथरा, तेयुप मंत्री कमलेश जैन, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष अशोक दुगड़, महिला मंडल अध्यक्ष उषा बाफना सहित अनेक पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। महिला मंडल ने गीत की प्रस्तुति दी। प्रियंका पारख का अच्छी सेवा एवं मीडिया कार्य के लिए सम्मान किया गया। सभा, महिला मंडल की ओर से प्रबुद्ध का भी सम्मान किया गया।