उपसर्गहर स्तोत्र-विशेष अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

उपसर्गहर स्तोत्र-विशेष अनुष्ठान का आयोजन

रोहिणी, दिल्ली।
साध्वी डॉ0 कुंदनरेखा जी के सान्निध्य में उपसर्गहर स्तोत्र-विशेष अनुष्ठान’ तेरापंथ भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर साध्वी कुंदनरेखा जी ने कहा कि आचार्य भद्रबाहु द्वारा निर्मित यह स्तोत्र प्रभावकारी, मंगलकारी, विघ्नबाधा हारी है। इस मंत्र के प्रभाव से कहते हैं साक्षात दैविक शक्तियाँ उपस्थित हो मानो कामना पूर्ण करती थीं। साध्वी कुंदनरेखा जी ने कहा कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि डॉ0 राजेश कुंडलिया (कैंसर डिपार्टमेंट के हैड) निष्ठा के साथ सेवा करते हैं। संघ-संघपति के प्रति इनका समर्पण बेजोड़ है।
डॉ0 राजेश कुंडलिया ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे लगभग 60-70 जैन साधु-साध्वियों की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मेरे गुरु आचार्य महाश्रमण जी की मुझे समय-समय पर मंगल प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर विजय जैन तेरापंथ सभाध्यक्ष ने कहा कि डॉ0 राजेश सभी को जीवन दान देते हैं, उन्हें बहुत साधुवाद एवं मंगलकामना। रोहिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम छाजेड़ ने कहा कि डॉ0 राजेश जैन एक ऐसे प्रख्यात डॉक्टर हैं जो जन-जन के शारीरिक रोगों को दूर करने के साथ उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरणा भी देते हैं।
इस अवसर पर विजय जैन अध्यक्ष, उत्तम छाजेड़ उपाध्यक्ष, राजकुमार जैन ने साहित्य और फोटो द्वारा डॉ0 राजेश का सम्मान किया। वीरेंद्र मोहन जैन, सारिका जैन, अमिता पटावरी एवं राजरानी जैन जो साध्वी कुंदनरेखा जी के संसारपक्षीय परिवार हैं, उन्होंने भी डॉ0 राजेश का सम्मान कर हर्ष का अनुभव किया। साध्वी कल्याणयशा जी ने मंगलाचरण गीत के संगान से किया।