सुरों का महासंग्राम ‘सरगम’ तृतीय क्वार्टर फाइनल का आयोजन
भीलवाड़ा
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, भीलवाड़ा द्वारा सरगम के तृतीय क्वार्टर फाइनल का आयोजन भीलवाड़ा के श्रीलोक रिसोर्ट में किया गया। तेयुप द्वारा मंगलाचरण किया गया। तत्पश्चात परिषद अध्यक्ष संदीप चोरड़िया ने उपस्थित अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने अपने वक्तव्य में में कहा कि भीलवाड़ा परिषद संकल्पित परिषद है और संपूर्ण टीम हर कार्य को विशाल रूप में संपादित करती है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हम सरगम के इस विशिष्ट आयोजन के रूप में देख रहे हैं। पूर्व निर्धारित औपचारिकताओं के पश्चात मंच संचालन सोनल पिपाड़ा ने संभाला एवं सुर-संग्राम के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक-एक युगल जोड़ी को मंच पर आमंत्रित करते हुए प्रस्तुतियाँ करवाई। दो राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता का प्रथम राउंड तीर्थंकरों एवं द्वितीय राउंड लोकगीतों पर आधारित था। दो राउंड की प्रस्तुतियों के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा 12 से 7 युगल जोड़ियों का सेमीफाइनल के लिए चयन हुआ जिनके नाम उर्वशी चोपड़ा-दर्शन चोपड़ा, लुधियाना; झील कोठारी-जागृत कोठारी, केलवा; धीरज पोखरना-दीपक संचेती, अहमदाबाद; अंतिमा मांडोत-वैभव कोठारी, शुभम बरड़िया, चंद्रप्रकाश सेठिया, सरदारशहर; धर्मेन्द्र बोथरा-सुनील डागा, जयपुर; कोमल पुगलिया-एकता पुगलिया, गंगाशहर रहे।
कार्यक्रम में समागत सभी प्रतिभागियों को परिषद की तरफ से स्मृति चि से सम्मान किया गया। प्रायोजक परिवार सुरेंद्र कुमार-कमल कुमार मेहता, देवगढ़-भीलवाड़ा, सह-प्रायोजक नवरत्नमल लक्ष्मीलाल झाबक, भीलवाड़ा परिवार का सम्मान किया गया। सरगम के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव पीयूष रांका, संयोजक वरुण पितलिया, आनंद राज सिंघवी, शुभम दक, शशांक चंडालिया, आदित्य बाफना, गौरव आच्छा, अजय नौलखा, नेहा कर्णावट का विशेष योगदान रहा। सरगम के इस संगीतमय कार्यक्रम में अभातेयुप महामंत्री मनीष दफ्तरी, सहमंत्री अनंत बागरेचा, अभिषेक पोखरना, सरगम राष्ट्रीय प्रभारी लकी कोठारी, सहप्रभारी सुनील चंडालिया, तेरापंथ टाइम्स कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी, जितेश पोखरना, देव चावत, अजित छाजेड़ सहित अभातेयुप सदस्य, तेयुप, भीलवाड़ा के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन मंत्री पीयूष रांका ने किया।