दा पॉवर ऑफ पोजिटिविटी शिल्पशाला का आयोजन

संस्थाएं

दा पॉवर ऑफ पोजिटिविटी शिल्पशाला का आयोजन

दिल्ली।
अभातेममं के निर्देशानुसार दिल्ली महिला मंडल द्वारा नवंबर माह की शिल्पशाला ‘दा पॉवर ऑफ पोजिटिविटी’ पर कार्यशाला का आयोजन शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी के सान्निध्य में अणुव्रत भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरया हुआ।अध्यक्षा मंजु जैन ने सभी का स्वागत करते हुए सकारात्मक सोच पर अपने विचार प्रकट किए एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता रमेश कांडपाल ने कहा कि हमारे पास अणुव्रत का दर्शन है, प्रेक्षाध्यान की औषधि है, जीवन-विज्ञान में जीवन जीने की कला है। सकारात्मकता हमारे भीतर ही है बस आवश्यकता है उसे सही ढंग से अपनाने की।
शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी ने कहा कि अच्छा सोचें, ऊँचा सोचें और सार्थक सोचें, तभी अच्छे विचारों का उन्नयन होगा और अच्छे कार्य हमारे सामने आएँगे एवं एक अच्छा समाज अच्छे परिवार का निर्माण होगा। शासनश्री साध्वी शीलप्रभा जी ने गीतिका का संगान किया। साध्वी ओजस्वीप्रभा जी ने कहानी के माध्यम से सकारात्मक सोच के प्रभाव को समझाया। तत्त्वज्ञान तेरापंथ दर्शन की राष्ट्रीय सह-संयोजिका कुसुम बैंगानी एवं दिल्ली की व्यवस्थापिका कमला भंसाली के द्वारा तत्त्वज्ञान तेरापंथ दर्शन और तत्त्व विज्ञ के सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार ज्ञापन मंत्री यशा बोथरा ने किया। कार्यक्रम के अंत में बहनों द्वारा घर से बनाकर लाए गए भोजन से गोचरी का लाभ भी लिया गया। कार्यक्रम में कुल 25 बहनों की उपस्थिति रही।