प्रबोध गीतिका प्रतियोगिता का आयोजन
हैदराबाद।
तेरापंथ महिला मंडल के तत्त्वावधान में डीवी कॉलोनी स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रबोध गीतिका की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें तेरापंथ प्रबोध के 1 से 31 तक के श्लोक भाई-बहनों को याद करने के लिए दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने बताया कि यह गीतिका आचार्यश्री तुलसी द्वारा रचित है। आचार्यश्री भिक्षु स्वामी के मूल सिद्धांत इस गीतिका में भरे हुए हैं। इस प्रतियोगिता में साध्वी कल्पयशा जी एवं साध्वी रश्मिप्रभा जी का अथक प्रयास रहा। साध्वीश्री जी की प्रेरणा से लगभग 40 भाई-बहनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। 10 गु्रप बनाए गए। प्रोजेक्टर के माध्यम से तीन राउंड में यह प्रतियोगिता खिलाई गई।
जिसमें प्रथम संतोष पींचा, कमला नाहटा, द्वितीय नीता डागा, मोनिका डागा, मंजु दुगड़ और तृतीय संगीता बैद, सुमति बैद, हुक्मीचंद कोटेचा, कलकाती बाई, जीतने वाले सभी भाई-बहनों को मंडल की ओर से पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। मंत्री श्वेता सेठिया ने पधारे हुए सभी भाई-बहनों का स्वागत किया। साध्वीश्री जी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता और आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रियंका सकलेचा, अरिहंत गुजरानी, कुशाल भंसाली, मीनाक्षी सुराणा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की संयोजिका निशा दुगड़, डिंपल बैद, सुनीता बंबोली थी।