सास-बहू सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

सास-बहू सेमिनार का आयोजन

राजराजेश्वरी नगर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित स्वस्थ समाज, स्वस्थ परिवार के अंतर्गत ‘सास-बहू सेमिनार’ का आयोजन तेममं आर0आर0 नगर द्वारा शासनश्री साध्वीश्री के सान्निध्य में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। मंगलाचरण मंडल की बहनों द्वारा किया गया। समागत सभी का स्वागत अध्यक्ष लता बाफना ने किया एवं सास-बहू के खट्टे-मीठे रिश्तों के बारे में अपने विचार रखे। साध्वी अर्हमप्रभा जी ने गीतिका के द्वारा अपने विचार रखे। साध्वी अमितरेखा जीने कहा कि पहले की महिलाओं में त्याग और संस्कार की भावना रहती थी और वे एक-दूसरे को इसकी प्रेरणा भी देती थी।
साध्वी शिवमाला जी ने कहा कि जिस दिन हम सास में माँ और बहू में बेटी देखने लगेंगे घर मंदिर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें मधु की तरह बोलना, देखना और सोचना चाहिए। तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत आयोजित तत्त्व ज्ञान एवं तत्त्व दर्शन परीक्षार्थी बहनों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। खुशबू कोचर ने तत्त्व दर्शन परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अच्छी संख्या में सास-बहू के जोड़े उपस्थित रहे। अभातेममं की कार्यकारिणी सदस्य मधु कटारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सीमा छाजेड़ ने किया। आभार सहमंत्री हेमलता सुराणा ने किया।