तात्कालिक प्रश्नोत्तरी एवं मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

तात्कालिक प्रश्नोत्तरी एवं मंगलभावना समारोह

भीलवाड़ा।
साध्वी डॉ0 परमयशा जी के सान्निध्य में विशाल डागा के निवास पर ‘ऑन दा स्पॉट क्विज’ का कार्यक्रम संचालित हुआ। साध्वी डॉ0 परमयशा जी ने कहा कि सभी धर्म, तप, त्याग एवं अध्यात्म से अपने व्यक्तित्व का विकास करें। छोटे-छोटे संकल्पों द्वारा अपने श्रावक्त्व को पुष्ट करें। साध्वी विनम्रयशा जी ने अध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान की। साध्वी मुक्ताप्रभा जी ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी कुमुदप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण से की। ऑन दा स्पॉट प्रश्नोत्तरी जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान, जैन धर्म एवं दिमागी कसरत से जुड़े प्रश्न पूछे गए।कार्यक्रम का संचालन ज्योति दुगड़ ने किया। साध्वी परमयशा जी द्वारा भी प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले सभी भाई-बहनों को विशाल डागा एवं राकेश दुगड़ की ओर से पुरस्कृत किया गया।
साध्वीश्री जी के प्रति मंगलभावना का संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उपस्थित श्रावक समाज ने अपनी भावनाएँ प्रस्तुत की। बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि साध्वी डॉ0 परमयशा जी के विहार संबंधी जानकारी दी।