भूमि पूजन
लाडनूं।
लाडनूं स्थित जैन विश्व भारती परिसर में महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल हेतु विमल विद्या विहार के पास में भूमि पूजन का मांगलिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संस्कारक धर्मेन्द्र डागलिया, इंद्र बैंगानी, चमन दुधोड़िया द्वारा मांगलिक मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक गीतों के संगान के साथ संपन्न करवाया गया। रतनगढ़ निवासी दिल्ली प्रवासी मुख्य अनुदानदाता एवं जोधराज बैद एवं जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लुंकड़, महामंत्री सलिल लोढ़ा, मुख्य न्यासी रमेश बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज लुनिया, धर्मचंद लुंकड़ आदि अन्य गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह मांगलिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की अन्य केंद्रीय संस्थाओं और स्थानीय सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सलिल लोढ़ा ने संस्थान की तरफ से मुख्य अनुदानदाता परिवार, तीनों संस्कारकगण एवं पधारे हुए सभी जनों का आभार व्यक्त किया।