नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

साहूकारपेट, चेन्नई।
मीठालाल मनोज कुमार हर्ष गादिया के प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक पदमचंद आंचलिया, स्वरूपचंद दांती, मांगीलाल पितलिया, हनुमान सुखलेचा ने संपूर्ण विधि व मंत्रोच्चार से संपादित करवाया। संस्कारकों द्वारा मंगलभावना पत्रक परिवार को भेंट किया गया। इस अवसर पर गादिया परिवार के साथ तेयुप पूर्वाध्यक्ष संजय भंसाली, सभा पूर्वाध्यक्ष तनसुखलाल नाहर, नथमल आच्छा, विजयकुमार सेठिया, मनोज डूंगरवाल आदि ने संस्कारकों का आभार व्यक्त किया।