नूतन गृह प्रवेश
विजयनगर।
सरदारशहर निवासी, बैंगलोर प्रवासी पीयूष डागा का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक विकास बांठिया एवं धीरज भादानी ने करवाया। डागा परिवार ने तेयुप का आभार व्यक्त किया। परिषद द्वारा परिवार को मंगलकामना पत्र एवं मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।