सर्वधर्म आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन

संस्थाएं

सर्वधर्म आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन

विजयनगर।
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में अर्हम भवन के प्रांगण में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। निधि चावत के मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। बी0बी0 अशोक कुमार पूर्व एसीपी कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा जैन ध्वज लहराकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने पधारे हुए सभी का स्वागत-अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमएलए कृष्णपाजी ने पधारकर मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ0 मलयाशांति मुनि शिवाचार्य स्वामी जी, भारत को विश्व गुरु कहते हुए कहा कि साधु-संत के समागम से श्रेष्ठ विचार का जन्म होता है। बलजीत सिंह सिख गुरु जी ने कहा कि गुरुनानक ने 3 विशेष बात रखी, सेवा, समर्पण एवं श्रद्धा से मानव को जीवन सुधारना है। सिस्टर जेसिंथा पेरेरियाजी ने जीसस के सिद्धांत को सबको बताया। मौलाना अब्दुल गफ्फार शेख जी ने इंसानियत की बात करते हुए देश में अमन के लिए हम सबको मोहब्बत की राह पर चलना चाहिए।
श्रवण लक्ष्मण, मठ नागराज स्वामी, आनंद होसुर ने अपने विचार रखे। प्रायोजक परिवार मारुति मेडिकल से महेंद्र मुणोत ने सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक बी0वी0 चंद्रशेखरया ने अपनी भावना प्रेषित की। संचालन निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चावत ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री मंगल कोचर ने किया।