निर्माण-उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला
हैदराबाद।
अभातेममं के निर्देशानुसार, तेममं द्वारा ‘निर्माण-उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का प्रथम चरण ऋषि पब्लिक स्कूल, बशीरबाग में किया गया। अध्यक्ष अनीता गिड़िया ने बताया कि मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला प्रारंभ की गई। केंद्र द्वारा निर्देशित प्रारूप के अनुसार समिति सदस्य डिंपल बैद ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया तथा कान और नेत्रों की यौगिक क्रियाओं के बारे में जानकारी दी।
गीतिका नाहटा ने बच्चों को ताड़ासन करवाया और उसके लाभ बताए। नमिता सिंघी ने माता-पिता की सेवा पर ज्ञानवर्धक कहानी सुनाई। वातावरण को स्वच्छ किस प्रकार रखें, मंडल सदस्य वीनू नाहटा ने जानकारी दी। वीनू नाहटा एवं शांता बैद ने रिजल्ट सुनाते हुए महिला मंडल की ओर से तोहफे वितरित किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अभातेममं के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा धन्यवाद व्यक्त किया। लगभग 165 बच्चों की उपस्थिति रही। अंत में अनुप्रेक्षा द्वारा कार्यशाला संपन्न की गई। संयोजिका मीनाक्षी सुराणा, डिंपल बैद का सहयोग रहा। कोषाध्यक्ष शांता बैद ने सभी का आभार ज्ञापन किया।