संस्कार निर्माण शिविर
आमेट।
तेरापंथ भवन में साध्वी प्रांजलप्रभा जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों का एक दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। शिविर में 27 ज्ञानार्थियों व 8 प्रशिक्षिकाओं ने भाग लिया। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए बताया कि आप अपनी जिंदगी में सदैव प्रसन्न रहें। प्रसन्न रहने वाले व्यक्ति का सदैव आदर होता है।
साध्वी गौतमप्रभा जी ने बच्चों को सिखाया कि कैसे वे अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाएँ। सुमंगल साधिका जतन देवी बंब ने बच्चों को आसन, प्राणायाम कराए व उसके महत्त्व के बारे में बताया। जीवन में दैनिक कार्य की छोटी-छोटी महत्त्वपूर्ण टिप्स दी। गणाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी के जन्म दिवस पर ज्ञानार्थियों ने प्रस्तुति दी। ज्ञानार्थियों को गिफ्ट व अल्पाहार दिया गया व संकल्प कराए।