‘निर्माण उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

‘निर्माण उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यक्रम का आयोजन

राजराजेश्वरी नगर।
अभातेममं के निर्देशानुसार ‘निर्माण उम्मीद एक बेहतर कल की’ परियोजना के अंतर्गत चिल्ड्रंस डे के उपलक्ष्य में आरआर नगर तेरापंथ महिला मंडल के तत्त्वावधान में गवर्नमेंट स्कूल में बच्चों को सिखाया की जीवन के हर एक पहलू में सदैव सच्चाई और भरोसेमंद होना शामिल है। ईमानदारी एक अच्छा गुण है जो व्यक्ति को जीवन में सफल होने और सम्मानप्राप्त करने में मदद करता है। इसी के साथ हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छता से रखना चाहिए। बच्चों को महाप्राण ध्वनि भी सिखाई गई और उसके फायदे बताए गए। चिल्ड्रंस डे के उपलक्ष्य में चाचा नेहरू के जीवन के बारे में जानकारी दी। बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए। संयोजिका पूनम दक और दीपिका दक ने सहयोग दिया।