मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

सेलम
तेरापंथ सभा, सेलम के तत्त्वावधान में साध्वी लावण्यश्री जी के चातुर्मासिक परिसंपन्नता के उपलक्ष्य में मंगलभावना समारोह का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि गुरु आज्ञा से हमने सेलम में चातुर्मास किया। आज सेलमवासी धर्म के प्रति जागरूक हैं, वह आगे भी बढते रहें। सभी संघ और संघपति की सेवा-आराधना करते रहें।
साध्वी सिद्धांतश्री जी एवं साध्वी दर्शितप्रभा जी ने केजीएफ के सेलम विहार तक की यात्रा को एवं चार माह में जितनी भी तपस्या हुई उसके बारे में बताया और सभी श्रावकों का आभार व्यक्त किया। पुष्पा बाफना एवं कंचन सेठिया ने गीतिका की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के बच्चों ने प्याज, बेंगन, लोकी, फ्रेंच फ्राइज, चोकलेट एवं आइस्क्रीम की ड्रेस पहनकर उनके गुण और अवगुण बताए एवं बच्चों ने गीतिका के माध्यम से साध्वीश्री जी का अभिवादन किया। महिला मंडल ने गीतिका एवं नाटक द्वारा प्रस्तुति दी।
तेरापंथ सभाध्यक्ष राजेश भंसाली, ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी विरेंद्र सेठिया, तेयुप अध्यक्ष तरुण दाँती, केवलचंद बोहरा, सरदारमल नाहर इत्यादि ने अपने-अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया।