मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

टी-दासरहल्ली
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने मंगलभावना समारोह में कहा कि चातुर्मास में प्रकृति धरती माता को हरी-भरी कर देती है, उसी प्रकार धर्म आराधना करने वालों के लिए चातुर्मास बहार लेकर आता है। क्योंकि साधु-साध्वियाँ चार माह के लिए एक क्षेत्र में प्रवास के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं, यह प्रभु महावीर की देशना है। इसमें श्रावक समाज चारित्रात्माओं के सान्निध्य में उनके श्रीमुख से आगम वाणी सुनकर विशेष मोक्ष मार्ग आराधना से स्वयं को समर्पित करता है। साध्वीश्री ने आगे कहा टी-दासरहल्ली का यह प्रथम चातुर्मास है जिसमें गुरु कृपा से धर्म गंगा प्रवाहित हुई है।
शासनश्री साध्वी मंजुरेखाजी ने कहा कि तेरापंथ सभा, तेयुप एवं तेममं के पारस्परिक सौहार्द भाव, संगठन के प्रति सजगता तथा विनय समर्पण के साथ गुरुभक्ति, शासनभक्ति ने धर्म आराधना में कीर्तिमान बनाया है। इसीलिए चातुर्मास विशेष उपलब्धियों के साथ संपन्न हुआ। ऐसी धर्म आराधना आगे भी होती रहे। साध्वीवृंद ने गीतिका का संगान किया।
कार्यक्रम का आगाज शासनश्री साध्वीश्री के मंगलमंत्रोच्चार से हुआ, तेममं द्वारा मंगलाचरण हुआ, सभा अध्यक्ष नवरतन गाँधी ने सभी का स्वागत किया। तेयुप एवं कन्या मंडल द्वारा गीतिका का संगान हुआ। सभा परिवार से उपाध्यक्ष लोकेश बोहरा, विनोद मेहर, सहमंत्री सुरेन्द्र मेहर, कोषाध्यक्ष प्रकाश गाँधी, सभा पूर्व मंत्री कन्हैयालाल गाँधी, तेममं से अध्यक्षा रेखा मेहर सहित अनेक जनों ने साध्वीवृंद के प्रति मंगलभावना संप्रेषित की। सभा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। संचालन सभा मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया।