मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

दक्षिण मुंबई
शासनश्री साध्वी सोमलता जी, साध्वी शकुंतला कुमारी जी, साध्वी संचितयशा जी, साध्वी जागृतप्रभा जी व साध्वी रक्षितयशा जी के प्रति मंगलकामना व्यक्त की गई। कार्यक्रम में महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन के कार्यकर्ता कुंदनमल धाकड़, उपाध्यक्ष रमेश मेहता, महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल चेयरमैन एस0के0 जैन, तेयुप के अध्यक्ष नीतेश धाकड़, मंत्री रौनक धाकड़, अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक किशन राठौड़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। ज्ञानशाला की संयोजिका राजश्री कच्छारा ने अपनी टीम के साथ व महिला मंडल संयोजिका, सह-संयोजिका रेखा धाकड़, वनिता धाकड़, सविता कच्छारा, सौरभ बरमेचा, प्रीति डागलिया, संगीता राठौड़ ने गीतिका प्रस्तुत की।
साध्वी रक्षितयशा जी ने साध्वीवृंद से अपनी तरफ से क्षमायाचना की। शासनश्री साध्वी सोमलता जी ने कहा कि हम दक्षिण मुंबई में जितने उत्साह से आए उससे दुगुने उत्साह, प्रसन्नता से मंगल बधाई ले रहे हैं। आप लोगों की सहजता, सरलता, विनम्रता, श्रद्धा भाव उत्तरोत्तर वर्धमान होती रहे। 2023 में पूज्य गुरुदेव के चातुर्मास में आप आध्यात्मिक चेतना को जागृत करें। सबसे आपश्री ने क्षमायाचना की। आभार ज्ञापन तेयुप के मंत्री रौनक धाकड़ व कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया।