मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

कोटा
साध्वी अणिमाश्री जी के कोटा के सफलतम चातुर्मास की परिसंपन्नता पर श्रावक समाज की ओर से मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि आज मैं सर्वप्रथम पूज्यप्रवर के श्रीचरणों में कृतज्ञता ज्ञापित करती हूँ, भावना का अर्ध्य समर्पित कर रही हूँ। आपश्री की कृपादृष्टि से हमारा कोटा प्रवास आनंददायी, सुखदायी एवं वरदाई रहा। कोटा का श्रावक समाज श्रद्धाशील, विनयशील एवं श्रमशील है। गण एवं गणपति के प्रति निष्ठावान है। हमारे प्रवास का अच्छा लाभ उठाया है।
साध्वीश्री जी ने कहा कि कोटा समाज का हर व्यक्ति अपने गुणों की सुवास से सबको सुवासित करता रहे। प्रेम व समता की कंघी लेकर घर-परिवार व समाज की समस्याओं को सुलझाता रहे। साध्वीश्री ने अनेक व्यक्तियों का नामोल्लेख करते हुए उनकी सेवाओं का अंकन किया और कहा कि नाम लिया वो हमारे दिमाग में हैं एवं जिनका नाम नहीं लिया वो हमारे दिल में हैं। सब अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए धर्मसंघ की गौरव वृद्धि करते रहें।
साध्वी डॉ0 सुधाप्रभा जी ने कहा कि साध्वी अणिमाश्री जी ने गुरुकृपा से अपने श्रम की स्याही से कोटा की पोथी में सृजन के स्वस्तिक उकेरे ही अपने करिश्माई कर्तृत्व के नए पद चिह्न अंकित किए हैं। तेरापंथी सभाध्यक्ष संजय बोथरा, संगठन मंत्री मनोज जैन, पूर्व अध्यक्ष रतनलाल जैन, अणुव्रत समिति मंत्री भूपेंद्र बरड़िया, उपाध्यक्ष रवि बुच्चा, तेयुप अध्यक्ष आनंद दुगड़, मंत्री कमलेश जैन, महिला मंडल अध्यक्षा उषा बाफना सहित अनेक पदाधिकारियों सदस्यों ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। रेखा बोथरा, रचना सेठिया, हेमलता जैन, कुसुम बैद, सुप्रिया हीरावत आदि बहनों ने ‘पपेट शो’ की प्रस्तुति दी। स्टेशन क्षेत्र की बहनों ने एवं महिला मंडल ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री धर्मचंद जैन ने किया।